scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: मनोकामना पूर्ति के लिए चार दिन सूर्य की पूजा करें

शुभ मंगल सावधान: मनोकामना पूर्ति के लिए चार दिन सूर्य की पूजा करें

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे छठ की महिमा के बारे में. तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दिन में छठ प्रसाद बनाया जाता है.  प्रसाद के रूप में ठेकुआ, जिसे कुछ क्षेत्रों में टिकरी भी कहते हैं, केले के अलावा चावल के लड्डू, जिसे लडुआ भी कहा जाता है, बनाते हैं.  इसके अलावा चढ़ावे के रूप में लाया गया सांचा और फल भी छठ प्रसाद के रूप में शामिल होता है. इसके अलावा जाने आज का अपना दैनिक राशिफल.

In this episode of Subh Mangal Sawdhan, we will talk about the glory of Chhath Puja. On the third day of Chhath Puja, Chhath Prasad is prepared. The Prasad of Chhath includes- thekua and rice laddoo. Also, we will tell you your daily horoscope.

Advertisement
Advertisement