scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: धन तेरस के दिन जलाएं 13 दीपक, होंगे धनवान

शुभ मंगल सावधान: धन तेरस के दिन जलाएं 13 दीपक, होंगे धनवान

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बातएंगे धन तेरस क्या उपाय करने से होगा कल्याण. धन तेरस के दिन 13 दीपक जलाएं और हर दीपक में एक कौड़ी डाल दें. दीपक पूर्ण हो जाए तब ये 13 कौड़ी लेकर साफ करें और तिजोरी में रख दें. रक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी) के दिन पवित्रता से पांच प्रकार के पुष्पों की माला में दूर्वा व बिल्वपत्र लगाकर देवी को अर्पित करें. माल्यार्पण करते समय मौन रखें यह प्रयोग प्रभावकारी होकर यश की वृद्धि करता है. दीपावली की रात्रि में ग्यारह बजे के बाद एकाग्रता से बैठकर के नेत्र बंद करके ऐसा ध्यान करें कि सामने महालक्ष्मी कमलासन पर विराजमान हो और आप उनके ऊपर कमल पुष्प चढ़ा रहे हैं.  ऐसे कुल 108 मानसिक कमल पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा होती है.

In this episode of Subh Mangal Sawdhan, we will tell you easy ways to get wealthy on the occasion of Dhanteras. On Dhantersa, light 13 earthen lamps (Diya). Put coins in each lamp. When the earthen lamp is completely burnt, collect all 13 coins and put those in a locker. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement