scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: दिवाली की सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

शुभ मंगल सावधान: दिवाली की सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कि दिवाली की सफाई करते समय किन चीजों को ठीक तरह से रखें. टूटा हुआ दर्पण कभी ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव होता है. पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं. घर में खराब घड़ियां ना रखें, इससे उन्नति में बाधा आती है. घर में टूटी हुई तस्वीर या इलेक्ट्रॉनिक सामान ना रखें. घर का मेन गेट टूटा हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. घर का फर्नीचर सही हालात में होना चाहिए.

In Shubh Mangal Saavdhan Show today we will tell you what things keeping in mind while doing cleaning for Diwali. Never keep a broken mirror in house, it increases negative energy. This causes mental stress to members of the family. The spouse bed should not be broken. It can do problems in marital life. Do not keep poor clocks in the house, it hinders progress. Do not keep a broken photo or electronic goods in the house.

Advertisement
Advertisement