शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे शीघ्र विवाह के बारे में. सोमवार के दिन शिव मंदिर अथवा घर में स्थापित शिव विग्रह अथवा चित्र के समक्ष पांच नारियल चढ़ाएं तथा उक्त मंत्र का 5 माला जाप करें. यह उपाय युवतियों के लिए है. इसके अतिरिक्त किसी शिव मंदिर ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र उच्चारित करते हुए शिवलिंग को जल अर्पित करें तथा वहीं बैठकर रुद्राक्ष की माला लेकर एक माला इसी मंत्र का जाप करें. यह उपाय युवतियों के लिए है. मंगल अगर आपको लगातार व्यापार में हानि उठानी पड़ रही है तो ये उपाय करें. आप ये देखें की आपके घर में झाड़ू का स्थान कहां है और कैसा है. झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ऐसे में झाड़ू का गलत प्रयोग व्यापार में हानि का कारण हो सकता है. अपने घर में सफाई करने के बाद झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखें कि किसी भी बाहर वाले व्यक्ति की नज़र इस पर नही पड़े.
In Subh Mangal Sawdhan we will tell you about the tips that will help you getting married soon. On Monday offer coconuts to Lord Shiva. Apart from this we will also tell you your daily horoscope. Watch video to know your horoscope for today.