शुभ मंगल सावधान के अपने खास कार्यक्रम में आज हम आपको बताएंगे एकादशी से जुड़े खास उपायों के बारे में. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ उपाय करने से भाग्य को बदला जा सकता है. पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. एकादशी को पीपल पर जल अर्पित करें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा जाने अपना दैनिक राशिफल.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you about the importance of Ekadashi. In Hindu mythology, it is believed that offering prayers to Lord Vishnu on this day helps you getting rid of all your problems. Also, know what stars have in store for you and good luck tips. Watch this video for more details.