शुभ मंगल सावधान के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे कि फिजूलखर्ची से कैसे बचें? शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र ले आएं. इन्हें पीले कपड़े पर रखकर मां लक्ष्मी का स्मरण करें. मां का स्मरण करते हुए इनका विधिवत पूजन करें. दूसरे दिन 4 गोमती चक्र निकालकर घर के चार कोनों में दबा दें. तीन गोमती चक्र को लाल वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रखें. तीन चक्रों को पूजा स्थल पर रखें, बचे हुए को किसी मंदिर में रखें.
Today in Shubh Mangal Saavdhan we will tell you how to avoid be extravagant or pointless expenditure. Take 11 chanted Gomti Chakra on the first Monday of the Shukla Paksha. Put them in yellow cloth. With remembering goddess Laxmi worship them. Due to remembering mother, worship them duly. On the second day, take 4 Gomti Chakra and press them in the four corners of the house. Keep three Gomti chakras in red cloth and put them in the money position. Keep three chakras at the place of worship.