बुधवार के दिन प्रदोष व्रत हो तो उपासक की सभी कामनाओं की पूर्ति होती है. आज साल का पहला प्रदोष है, ऐसे में व्यापार में वृद्धि के लिए मिट्टी के तीन दीपक में पीली सरसों के दाने, तिल, साबुत नमक और साबुत धनिया मिलाकर अपने व्यापार स्थल पर रख दें. इससे व्यापार में वृद्धि होने लगेगी और ग्राहकों पर भी असर दिखाई देगा. स्टूडेंट्स लाल मिर्च के बीज निकालकर इन्हें जल में मिलाएं. दिन में किसी भी समय इस जल को सूर्य को अर्पित करें. ऐसा करने से डिप्रेशन की समस्या में आराम मिलेगा. एस्ट्रो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से जानिए खास टिप्स.
Pradosh Vrat to seek blessings of Lord Shiva. Some people distinguish between Shukla and Krishna Paksha Pradosham. When Pradosham day falls on Monday it is called Soma Pradosham, on Tuesday it is called Bhauma Pradosham and on Saturday it is called as Shani Pradosham. Know about first pradosh of the year 2019 and also know Astrology tips according to zodiac sign.