शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे शुक्रवार को शुभ बनाने के कुछ खास टिप्स. ऑफिस जाने वाले शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर माता लक्ष्मी का अभिषेक करें. इस प्रकार अभिषेक करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं. साथ ही, धन लाभ के भी नए रास्ते बनते हैं. छात्र इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्य पदार्थों का दान करना चाहिए. यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें और सबसे अधिक शुभ रहेगा और जल्दी ही मनोकामना पूरी होगी.
In Shubh Mangal Saavdhan our special show today will tell you some special tips to make your Friday auspicious. On Friday, those are going to office, should do worship of mother Lakshmi with water filled in a Shankh. Mother Laxmi will be pleased by this Abhishek. Along with this there could be open new ways of making money. Students should donate the white goods or food to the poor on this day.