शुभ मंगल सावधान के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे घर में गणपति की मूर्ति कहां और कैसे रखें. गणेश जी की मूर्ति खंडित हो जाए या बेरंग होने लगे तो उसे नदी या तलाब में प्रवाहित कर दें. उसकी जगह नई मूर्ति को स्थापित कर दें. खंडित और बेरंग मूर्ति से पॉजिटिव एनर्जी का संचार नहीं होता और लाभ नहीं मिलता. इसके अलावा शो में श्रुति द्विवेदी से जानें आज का अपना दैनिक राशिफल.
Today in Shubh Mangal Saavdhan we will tell you we should not keep damaged or colorless statues of God at home. You will also get to know how and where to keep the statue of Lord Ganpati at home. We will also tell you about your daily horoscope, watch Shubh Mangal Saavdhan.