scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक उपाय

शुभ मंगल सावधान: गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक उपाय

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक उपाय के बारे में. जहां पर भी आपका कार्यस्थल हो वहां प्रवेश करने से पहले अपना दाहिने हाथ ज़मीन पर लगाकर फिर मस्तक पर या ह्रदय पर लगायें. ये आसन सा दिखने वाला प्रयोग आपको असीम लाभ दिलाने वाला है. ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय के अंतर्गत बहुत आसन उपाय है. लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि लोग क्या सोचेंगे. लेकिनआपको याद रखना है कि ऐसा करने से आपके मन में अपने कार्य के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत होगी. ये भावना आपको दिन भर सकारात्मक रखेगी और आपकी सकारात्मकता का आपके कारोबार पर भी अच्छा असर दिखने लगेगा. आप गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक उपाय कर सकते हैं. इसके लिए विषम मात्रा में गोमती चक्र लेकर ( 3,5,7 आदि) उन्हें चांदी के किसी तार में पीरों दें. इसके बाद इसके किसी पारदर्शी थैली लेकर उसमे डाल दें. आप इसे किसी साफ़ कपड़े में भी लपेटकर रख सकते हैं. इन गोमती चक्रों को अपने जेब डालकर रखें. ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के अंतर्गत बहुत ही असरदार उपाय है.  

In this episode of Subh Mangal Sawdhan we will tell you easy tips to gain profit in your business through Gomti Chakra. We will also tell you other significance of the Gomti Chakra. Apart from this we will also tell you your daily horoscope. Watch video.

Advertisement
Advertisement