गुप्त नवरात्र चल रहे हैं, ऐसे में आज हम आपने खास शो शुभ मंगल सावधान में आपको बताएंगे मां तारा की महिमा के बारे में. मां तारा तांत्रिकों की प्रमुख देवी हैं. तारने वाली कहने के कारण मां को तारा भी कहा जाता है. मां शत्रुओं का नाश करती हैं, सौन्दर्य, रुप ऐश्वर्य प्रदान करती है. मां की कृपा से आर्थिक उन्नति, भोग, मोक्ष की प्राप्ति होती है. मां के तीन स्वरुप हैं. तारा, एकजटा, नील सरस्वती मां की मन से प्रार्थना की जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है.