आज मंगलवार है शुभ मंगल सावधान के अपने खास में शो हम आपको बताएंगे बजरंगबली हनुमान को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में. हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं. हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है. इसके अलावा रात को रक्त चंदन, अनार की कलम से 'ऊं ह्रीं' लिखें. इसके अलावा भोजपत्र पर लिखकर नित्य पूजा करने से अपार विघा, बुद्धि की प्राप्ति होती है और आज के दिन हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं. इसमें खोपरा, बूरा, गुलकंद, बादाम, कतरी आदि इसमें मिलाएं. इसके अलावा जानें आज का अपना दैनिक राशिफल.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan our astrologer will tell you how you can stay happy in your life by worshipping Lord Hanuman. Lord Hanuman blessings will bring confidence and stability of mind in your life. Also know your horoscope here. Watch video.