scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: इस उपाय को करने से मनचाही इच्छा होगी पूरी

शुभ मंगल सावधान: इस उपाय को करने से मनचाही इच्छा होगी पूरी

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको सेहत की समस्या रहती है और वो आपको परेशान कर रही है तो उसे ठीक करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए. एक सूखे नारियल में छेद कर के उसमें घी भर दें. शुक्रवार या शनिवार को इस नारियल को सिर से पांव तक घुमाएं. नारियल को चींटियों की बांबी पर रख दें. ऐसा करने से ग्रहों का दुष्प्रभाव खत्म होता है. साथ ही निगेटिविटी भी खत्म हो जाती है. इसके अलावा अगर कोई मनचाही इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो उसके लिए भी यह उपाय कर सकते हैं.  अगले तीन दिन तुलसी के पत्तों पर श्रीहरि लिखें और भगवान विष्णु पर पत्ते अर्पित कर दें. आपके काम बन जाएंगे. 

In the Shubh Mangal Saavdhan episode today, we will tell you if you have a problem of health and it troubling you, then what measures should be taken to fix it. Make a dry coconut and fill it with ghee. Turn this coconut from head to toe on Friday or Saturday. Place the coconut on the ants herd. By doing so, the side effects of planets end. Negativity also ends. Apart from this, if any wish is not being fulfilled, then this remedy can be done for that too. Write Srihari on the leaves of Tulsi the next three days and offer the leaves on Lord Vishnu. Your work will be done.

Advertisement
Advertisement