शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे जीवन में मुश्किलों से सफलता पाने के कुछ खास टिप्स. ऑफिस जाने से पहले माथे पर केसर का तिलक लगाएं. छोटी डिब्बी में केसर का घोल बनाकर अपने पास रखें. इसे सही निर्णय लेने में सहायता मिलती है. वहीं अगर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो चंदन का छोटा टुकड़ा अपने साथ रखें. इससे नेगेटिव ख्याल दूर होते हैं और पढ़ाई में मन लगता है. वहीं महिलाएं स्नान के जल में थोड़ी हल्दी जरुर मिलाएं ऐसे करने से किस्मत आपका साथ देने लगेगी.
In this episode of Subh Mangal Sawdhan we will tell you some easy tips to get success in your professional life. Before leaving home for office, always put tika of kesar (saffron) on your forehead. Keep a box of kesar solution with you always, it will help you to take right decision. Also, we will give you tips for your children if they are not good at studies. Watch video for some easy tips.