शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कार्तिक पूर्णिमा के महत्व के बारे में. इसके अलावा बात होगी आज के दैनिक राशिफल की. कार्तिक पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाकर तिजोरी में रखें. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. इसे धनवर्षा का अचूक उपाय माना जाता हैं. इस उपाय को करने वाले जातक की तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वंदनवार लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की सारी नेगेटिव ऊर्जा घर से निकलती हैं. साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
Kartik Purnima is celebrated on the full moon day during the auspicious month of Kartik, according to the Hindu lunar calendar. For Hindus, the month holds immense importance as it is the only month which is dedicated to the worship of both deities Lord Shiva and Lord Vishnu. Devotees visit temples of both deities to seek blessing on this pious day. Kartik Purnima is also known and celebrated as Deva Diwali, Tripuri Poornima or Tripurari Purnima in different parts of the country.