scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: जानें करवा चौथ से जुड़ी खास बातें

शुभ मंगल सावधान: जानें करवा चौथ से जुड़ी खास बातें

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे करवा चौथ से जुड़ी कुछ खास बातें. ये व्रत कार्तिक माह की व्यापिनी चतुर्थी को महिलाओं द्वारा रखा जाता है.  इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा में पुरुष रुपी ब्रह्मा की उपासना की जाती है और इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. करवा पूजा के बाद विवाहित महिलाओं को ही बांट देने चाहिए.  निराहार रह कर दिन भर गणोश मंत्र का जाप करना चाहिए.  रात्रि में चंद्र देव के उदय होने के बाद परंपरा अनुसार उनको विधिपूर्वक अघ्र्य प्रदान करें.  इसके साथ ही गणोश जी और चतुर्थी माता को भी अघ्र्य देना चाहिए.  यहां ध्यान रखना है कि व्रत करने वाले नमक युक्त भोजन से दूर रहें.  व्रत कम से कम 12 या 16 साल तक करना चाहिए.  इसके बाद उद्यापन कर सकते हैं. यदि आप अपने जीवन साथी से किसी अन्य के कारण उपेक्षित हैं तो करवा चौथ  के दिन 5 बेसन के लडडू, आटे के चीनी में गुंथे 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल किसी ऐसी एक से अधिक गायों को खिलाएं जिनका बछड़ा उनका दूध पीता हो। करवा चौथ पर इस समस्या को दूर करने के लिए अपने ईष्ट से विनय भी करें.

In this episode of Subh Mangal Sawdhan, we will tell you important things about the Karwa Chauth. It is one festival that women wait for all year. On this day, women observe fast for long life of their husbands. We will tell you dos and do nots of Karwa Chauth fast.

Advertisement
Advertisement