शुभ मंगल सावधान के इस एपिसोड में बात करेंगे रविवार प्रदोष की. प्रदोष व्रत भगवान शिव की महाकृपा पाने का दिन है. रविवार के दिन के प्रदोष को रवि प्रदोष कहा जाता है. रवि प्रदोष व्रत से अपने मन की इच्छा जल्द पूरी कर सकते हैं. इस दिन भगवान शिव की पूजा शाम सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और 45 मिनट बाद की जाती है. रवि प्रदोष व्रत करके आप जीवन के सारे रोग, दोष, शोक, कलह खत्म कर सकते हैं. तो आज बात करेंगे प्रदोष व्रत के बारे में.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, we will tell you about the significance of Ravi Pradosh Vrat. Today is Saturday, this day is known for Pradosh Vrat. It is said that fasting on this day, fulfil all your wishes. It also keeps Disease and many problems away. To know more, watch the video and also know your daily horoscope.