शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे जीवन की मुश्किलों से कैसे मिलेगी मुक्ति. हर शुक्रवार को पूजा रुम की सफाई करें. घी और चीनी से कोलम या अल्पना दें. एक चांदी का दीया जलाएं. दीये में बाती कमल के फूल या रुई की बनाएं. ये प्रयोग 27 शुक्रवार करें तो कर्ज में राहत मिल सकती है. वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे दही-चीनी खाकर घर से निकलें.
Today in Subh Mangal Sawdhan we will tell you how you could get rid of problems in life. On every Friday, clean your Pooja room. Light silver Diya. Doing this for 27 Fridays will help you to get rid of loan. Watch Video.