शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कैसे अपने दुश्मनों को दूर भगाएं. दुश्मनों से परेशान हैं तो करें ये उपाय. मोरपंख पर हनुमान जी के माथे का सिंदूर मंगलवार, शनिवार लगाएं. सुबह बिना मुंह धोए इसे बहते हुए पानी में बहा दें. इसके अलावा आपको बच्चा बहुत रोता है, चिढ़ता है, जिद्दी है तो करें ये उपाय छत पर मोर पंख पर लगाने से बच्चे के जिद्दी बर्ताव में सुधार आ सकता है.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer Shruti Dwivedi will tell you about the astrological remedies to get rid of your enemies. Also know what stars have in store for you and good luck tips.