शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कर्ज उतारने के सरल उपायों के बारे में. रोज चींटियों को शक्कर और आटा मिलाकर खिलाएं. पंजीरी भी चींटियों को खिला सकते हैं. नवरात्रि में इस प्रयोग को करने से ती शीघ्र ही फल मिलता है. बच्चों के लिए आज की खास टिप यह है कि लक्ष्मी मंदिर में गुलाब की माला चढ़ाएं. ऐसा करने से बच्चों को परिक्षा में सफलता मिलेगी.
In Shubh Mangal Saavdhan, we will tell you about the simple ways to get rid of the debt. Our astrologer advises you to feed sugar and flour to ants on daily basis to avoid this problem. This remedy is more useful during Navaratri. Also, she gives an special tip for children. Offer a garland made of roses to a Lakshmi temple and it will help them getting success in examinations.