शनि देव भाग्य विधाता हैं. यदि निश्छल मन से शनि देव का नाम लिया जाए तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. और अगर आप शनि की साढ़ेसाती के असर जूझ रहे हैं, तो इसका भी उपाय है. सच तो ये है कि साढ़ेसाती के दौरान गलत काम करने से बचें और अच्छे काम करें. इससे साढ़ेसाती में अच्छे फल मिलने लगते हैं. ऐसा माना जाता है कि साढ़ेसाती के दौरान वैदिक मंत्रों का जाप करने से उसका असर खत्म हो जाता है. साथ ही आज का दिव्य उपाय और राशिफल जानने के लिए शुभ मंगल सावधान देखिए.