शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे किस उपाय से आपको भगवान विष्णु की कृपा मिलेगी. बृहस्तीवार के दिन पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की उपासना करें. पीले फूलों से श्रीहरि का पूजन करना चाहिए. केसर की खीर चढ़ाएं. गुरु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए गुरुवार के दिन चमेली के फूल, गूलर, दमयंती मुलेठी और पानी में शहद डालकर स्नान करें. भगवान विष्णु का स्मरण कर ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.
In the Shubh Mangal Saavdhan today we will tell you by which means you will get the blessings of Lord Vishnu. Worship Lord Vishnu with wearing yellow clothes on Thursday. Shreehari should worship with yellow flowers. Offer saffron pudding to reduce the inauspicious effect of the Guru. Take a bath with jasmine flower, guler flower, Damyanti mothi and honey in water on Thursday. Think about Lord Vishnu and Recite Ohm Namo Bhagwate Vasudev.