शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे मां कुष्मांडा की महिमा के बारे में. मां कुष्मांडा देवी का चौथा रुप हैं. मां अष्टभुजाधारी हैं, अस्त्र-शस्त्र के साथ मां के हाथ में अमृत कलश भी हैं. देवी सूर्य लोक में वास करती हैं. आज नवरात्र का चौथा दिन है और देवी को मालपुए का नैवेद्भ अर्पित करें और फिर उसे ब्राह्मण को दें, ऐसा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होंगे. इसके अलावा जानें आज का दैनिक राशिफल.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, we will tell you about the significance of Goddess kushmanda. Today is the fouth day of Navratri. Know Puja Vidhi to make Goddess kushmanda happy. Also, know your daily horoscope here. Watch the full episode of Shubh Mangal Savdhan.