शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कैसे होगी स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति. प्रतिदिन भगवान शिव का 'दारिद्रय दहन स्तोत्र' के साथ अभिषेक करने से मनुष्य को स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है तथा दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. अर्थात भूखा व्यक्ति कौन-सा पाप नहीं करता. हमारे शास्त्रों में ऐसे अनेक अनुष्ठानों एवं स्तोत्र का उल्लेख है जिनसे दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. प्रतिदिन भगवान शिव का 'दारिद्रय दहन स्तोत्र' के साथ अभिषेक करने से मनुष्य को स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. पुराने समय से ही कई ऐसी परंपराएं प्रचलित हैं, जिनका पालन करने पर व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इन प्रथाओं का पालन न करने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शुभ फलों की प्राप्ति के लिए एक परंपरा है कि प्रतिदिन रात्रि के समय 11 से 12 के बीच शिवलिंग के समक्ष दीपक लगाना चाहिए. इस उपाय के पीछे एक प्राचीन कथा बताई गई है.
In Subh Mangal Sawdhan we will tell will you achieve Sthir Lakshmi. Performing Lord Shiva Abhishek with Daridraya Dahana Stotram everyday will help you in achieving Sthir Lakshmi. We will also tell you about the significance of Sthir Lakshmi. Watch video.