scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: मंगल ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

शुभ मंगल सावधान: मंगल ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

किसी की भी कुंडली में मंगल का भाव एक ऐसी दशा है जो व्यक्ति को प्रसिद्धि और सम्मान की ऊंचाइयां भी दे सकता है, वहीं उसकी बदनामी का कारण भी बन सकता है. मंगल की उच्च दशाएं या शुभ दृष्टि व्यक्ति को साहसी, पराक्रमी और अपने कार्यों में दक्ष बनाती हैं, वहीं कमजोर या अशुभ मंगल व्यक्ति को दब्बू या क्रूर भी बना सकती है. अगर संभव हो, तो हर मंगलवार को नहाने के पानी में ये चीजें डालकर स्नान करें. लाल फूल, लाल चंदन, गोदंती, बेल की छाल और मौलश्री. नियमित रूप से हर मंगलवार को ऐसा करना आपको ना सिर्फ मंगल के हर प्रकार के अशुभ प्रभाव से बचाएगा, बल्कि अगर आपकी कुंडली में नीच मंगल है या इसकी अशुभ दशाएं हों, तो वह भी धीरे-धीरे ठीक हो जाता है.

In this episode of Shubh Mangal Savdhan, we will discuss the affects of Mars on your horoscope. As per astrology, Mars is the planet of energy, action, and desire. The position of Mars by sign shows our basic sexual nature, how we express our anger, what makes us angry, and our first instinct to act. The energy of Mars can be both constructive as well as destructive, depending upon how it is used and where the Mars is placed in a horoscope. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement