शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे बुध ग्रह से संबंधित बातों के बारे में और बात होगी कैसे भगवान गणपति को प्रसन्न किया जाए. गणपति को मोदक बेहद पसंद है, ये तो आप जानते ही हैं. अगर आप बुधवार के दिन शिव पुत्र को मोदक का भोग लगाएं तो बुध ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं. बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है. बुधवार के दिन स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer will tell you some interesting facts about planet Mars. Also know simple tips to please Lord Hanuman. Feeding a cow on Wednesday makes Lord Hanuman happy. Also know what stars have in store for you.