scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: नवरात्रि के आठवें दिन की महिमा

शुभ मंगल सावधान: नवरात्रि के आठवें दिन की महिमा

शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे नवरात्रि के आठवें दिन की महिमा के बारे में. इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है. इनका रूप गौर वर्ण का है, इनकी आयु आठ साल ही मानी गई है. इन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया है, इनकी चार भुजाएं हैं.  इनका वाहन वृषभ है, इसलिए इन्हें वृषरुढ़ा भी कहा जाता है.

Today Shubh Mangal Saavdhan show you will tell about the glory of the eighth day of Navratri.

Advertisement
Advertisement