शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे कैसे मां कात्यायनी की पूजा करके शीघ्र विवाह किया जा सकता है. गोधूलि वेला में पीले वस्त्र धारण करें. मां के समक्ष दीपक जलाएं, पीले फूल अर्पित करें. 3 हल्दी की गांठ चढ़ाएं, देवी के मंत्र का जाप करें. मां कात्यायनी के पूजन में शहद का महत्व है, आज प्रसाद में शहर का प्रयोग करें. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं. शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत हैं तो मां की उपासना करें . इसके अलावा जानें आज का अपना दैनिक राशिफल.
In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer will tell you early marriage tips and the importance of Goddess katyani. Worshipping Goddess katyani will help you to get married early. Also, know what stars have in store for you today. Watch this video for more details.