scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो करें यह उपाय

शुभ मंगल सावधान: व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो करें यह उपाय

शुभ मंगल सावधान में आज आपको बताएंगे कि व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो क्या उपाय करने चाहिए. गुरुवार को पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं, अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं, अगर प्रमोशन या रोजगार से संबंधित बाधा आ रही है, तो गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुओं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़ें इत्यादि का दान करें. 

If there is any obstacle in your business you should do remedy to remove this.Hang the turmeric garlands in the temple on Thursday, use yellow things on your workplace and offer a laddoo in Lord Laxmi-Narayan temple. if there is any obstacle in promotion or the emplyoment, then donate yellow things to a temple like food items, fruits, clothes, etc. on Thursday.

Advertisement
Advertisement