शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे वो उपाय जिससे ऑफिस में पद और प्रतिष्ठा मिलेगी. शिवालय में शिवलिंग पर 13 गोमती चक्र अर्पित करें. ऐसा करने से कर्मक्षत्र में बाधाएं दूर होंगी. अगर व्यापार में लाभ नहीं मिल रहा है तो 27 गोमती चक्रों को पीले या लाल रेशमी वस्त्र में बांधें. इस वस्त्र को अपने प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर बांध दें. ऐसा करने से व्यापार में आ रहीं सभी बाधाएं दूर होंगी. इसके अलावा जानें आज का अपना दैनिक राशिफल
In this episode of Shubh Mangal Saavdhan, we will tell you how you can get rid of your office problems. You should offer 13 Gomti Chakra on Shivling. This will help you in removing obstacles coming through your way. To know more, watch this episode of shubh mangal saavdhan. Also, know your daily horoscope.