scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: पारद शिवलिंग की महिमा

शुभ मंगल सावधान: पारद शिवलिंग की महिमा

धर्मशास्त्रों में पारद शिवलिंग को साक्षात शिव का स्वरूप बताया गया है. पारद शिवलिंग की स्थापना व पूजन किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. इसके पूजन से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष तथा सभी मनोरथ की प्राप्ति होती है. ऐसा धर्म शास्त्रों में लिखा है. करोड़ों शिवलिंगों के पूजन से जो फल प्राप्त होता है, उससे भी करोड़ गुना फल पारद शिवलिंग की पूजा और दर्शन से प्राप्त होता है.  पारद शिवलिंग के स्पर्श मात्र से मुक्ति प्राप्त होती है. पारद शिवलिंग की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने से संतानहीन दंपति को भी संतानरत्न की प्राप्ति हो जाती है. 12 ज्योतिर्लिंग के पूजन से जितना पुण्यकाल प्राप्त होता है उतना पुण्य पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से मिल जाता है.

In this episode of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer will tell you the significance of Parad Shivaling. By establishing a Parad Shivaling in your home and worshipping it can fulfil your wish. Also, Know your daily horoscope in this episode of Shubh Mangal Savdhan. Watch video.

Advertisement
Advertisement