scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: रुद्राभिषेक से पूरी होगी मनोकामना

शुभ मंगल सावधान: रुद्राभिषेक से पूरी होगी मनोकामना

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे रुद्राभिषेक से कैसे पूरी होगी मनोकामना. रुद्राभिषेक में मनोकामना के अनुसार अलग-अलग वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है. ज्योतिष मनाते हैं कि जिस वस्तु से रुद्राभिषेक करते हैं. उससे जुड़ी मनोकामना ही पूरी होती है तो आइए जानते हैं कि कौन सी वस्तु से रुद्राभिषेक करने से पूरी होगी आपकी मनोकामना. घी की धारा से अभिषेक करने से वंश बढ़ता है. इक्षुरस से अभिषेक करने से दुर्योग नष्ट होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शक्कर मिले दूध से अभिषेक करने से इंसान विद्वान हो जाता है. शहद से अभिषेक करने से पुरानी बीमारियां नष्ट हो जाती हैं. गाय के दूध से अभिषेक करने से आरोग्य मिलता है.  शक्कर मिले जल से अभिषेक करने से संतान प्राप्ति सरल हो जाती हैं. भस्म से अभिषेक करने से इंसान को मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

In this segment of Shubh Mangal Savdhan, we will tell you about the significance of the month of Saawan. We will also tell you how you can seek the blessings of Lord Shiva and important rituals for offering prayers. Watch this episode of Shubh Mangal Savdhan for more details and also know your daily horoscope.

Advertisement
Advertisement