scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: इस उपाय से खत्म होगी शनि पीड़ा

शुभ मंगल सावधान: इस उपाय से खत्म होगी शनि पीड़ा

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे किस उपाय को करने से खत्म होगी शनि पीड़ा. शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से ग्रहदोष और शनि पीड़ा शांत होती है. आज का गुड लक है शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी, केसर चांदी के सिक्के बांधकर तिजोरी में रखें कर्जे खत्म होंगे, घर में बरकत आएगी. इसके अलवा शुक्रवार को शाम के समय ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. दीपक में थोड़ा केसर भी डालें.  

In Shubh Mangal Saavdhan, today we will tell you what are the outbreak solution for Saturn. Plating honey on the Shivling gives grace to Saturn. On Friday, tie five yellow pennies and saffron silver coins in a yellow cloth and keep it in the vault, the debts will end. In addition to this, burn a lamp filled with cow ghee in the evening. Put a little saffron in the lamp too.

Advertisement
Advertisement