शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने से कैसे सफलता हासिल की जा सकती है. स्टडी रूम में पिरामिड रखने से बहुत लाभ मिलता है और ऊर्जा का संतुलन सही रहता है. लव रिलेशन को सही रखने के लिए बेडरूम की दीवार पर घड़ी कुछ इस तरह से लगाएं कि उसमें किसी सदस्य की परछाई न दिखाई दे. ऐसे करने से जिंदगी में आ रही मुश्किलों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा शो में जाने आज का अपना दैनिक राशिफल.
In this episode of Subh Mangal Sawdhan we will tell how making small changes in life can lead to success in life. Putting Pyramid in study room will be beneficial. To keep your love relation perfect, hang clock in such direction in bedroom that your reflection should not be seen in the watch. Watch video to know other important tips.