scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: तुलसी के पत्ते के चमत्तकारी फायदे

शुभ मंगल सावधान: तुलसी के पत्ते के चमत्तकारी फायदे

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे तुलसी के महत्व के बारे में. जल में तुलसीदल (पत्ते) डालकर स्नान करना तीर्थों में स्नान कर पवित्र होने जैसा है और जो व्यक्ति ऐसा करता है वह सभी यज्ञों में बैठने का अधिकारी होता है. यह वास्तु दोष भी दूर करने में सक्षम है. घर के आंगन में तुलसी का पौधा हो तो घर का कलह और अशांति दूर होती है.  घर-परिवार पर मां लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है.  प्रतिदिन दही के साथ चीनी और तुलसी के पत्तों का सेवन करना बहुत शुभ माना जाता है.

Today in Shubh Mangal Saavdhan we will tell you about the importance of Tulsi leaves. There are lots of benefits of bathing with the water in which leaves of tulsi are dipped. If there is a tulsi plant in our houses, all the unhappiness and problems keeps away from your house. Watch Shubh Mangal Saavdhan to know more about Tulsi.

Advertisement
Advertisement