scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: जानें उत्पन्ना एकादशी की महिमा के बारे में

शुभ मंगल सावधान: जानें उत्पन्ना एकादशी की महिमा के बारे में

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे उत्पन्ना एकादशी कार्तिक पूर्णिमा के बारे में. उत्पन्ना एकादशी कार्तिक पूर्णिमा के ठीक बाद की एकादशी होती है.  उत्पन्न एकादशी मार्गशीर्ष के शुक्लपक्ष की एकादशी को होती है. शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी को ही एकादशी व्रत की शुरुआत हुई थी. मान्यता के अनुसार सतयुग में इसी एकादशी के दिन ही विष्णु से शरीर से एक देवी के उत्पत्ति हुई थी।इसलिए इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है.  इस एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु केशरीर से उत्पन्न हुई देवी ने इनकी जान बचाई थी. हर साल 24 एकादशी होती है.  जिसे अपने-अपने नामों से जाना जाता है. मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष के दिनपड़ने वाली एकदाशी को उत्पन्ना एकादशी के रुप में मनाया जाता है.  इस दिन एकादशी माता का जन्म हुआ था.  जिसे उत्पन्ना एकादशी के रुप में मनाया जाता है. इस बार उत्पन्ना एकादशी 22  को है.

The greatness of Utpanna Ekadashi is described in various Hindu scriptures like the Bhavishyottara Purana in the form of conversation between Sri Krishna and King Yudhisthira. The significance of Utpanna Ekadashi is same as making donations on the auspicious days like Sankranti or taking a holy bath in Hindu pilgrimages. It is considered that the observer of Utapanna Ekadashi is liberated from his/her sins and finally attains moksha or salvation. They are taken straight to the abode of Lord Vishnu, Vaikunth after death. It is believed that the glory of the Utpanna Ekadashi is even more than donating 1000 cows in charity.

Advertisement
Advertisement