शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे देवशयनी पर भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें. इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजन की जाती है ताकि चार महीने तक भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे. मूर्ति या चित्र रखें, दीप जलाएं, पीली वस्तुओं का भोग लगाएं, पीला वस्त्र अर्पित करें. भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. अगर कोई मंत्र याद नहीं है तो सिर्फ हरि के नाम का जाप करें. प्रभु आपके जगने से पूरी सृष्टि जग जाती है और आपके सोने से पूरी सृष्टि, चर और अचर सो जाते हैं. आपकी कृपा से ही यह सृष्टि सोती है और जागती है. आपकी करुणा से हमारे ऊपर कृपा बनाए रखें.
In this segment of Shubh Mangal Savdhan, our astrologer will tell you about Devshayani ekadashi. Devshayani Ekadashi is the eleventh lunar day of the bright fortnight of the Hindu month of Ashadha. Our astrologer Shruti Dwivedi will also tell you daily horoscope. Watch this video for detail.