scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: राशि के अनुसार लगाएं पेड़-पौधे

शुभ मंगल सावधान: राशि के अनुसार लगाएं पेड़-पौधे

शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे राशि के अनुसार पेड़ पौधों की कैसे करें पूजा. पेड़-पौधे हमारे जीवन में खास भूमिका निभाते हैं.  ज्योतिष की लोकप्रिय विधा में राशि के अनुसार पौधे पूजने की सलाह दी जाती है. अपनी राशि के स्वामी को प्रसन्न करने के लिए राशि के अनुसार पेड़-पौधे लगाना भी शुभ होता है.  जिन वृक्षों में फल लगना बंद हो गए हों या कम लगते हों उन्हें कुलथी, उड़द, मूंग, तिल और जौ मिले जल से सींचना चाहिए. आमलक को लगाने वाले की जमीन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. फिर चाहे उस व्यक्ति के द्वारा इस पौधे का रोपण कहीं भी क्यों न किया जाए.  घर में रेगिस्तानी पौधों का होना शत्रु बाधा, अशांति एवं धनहानि का कारक होता है. कैक्टस के पौधे इसी श्रेणी में आते हैं. किसी भी कारण से वृक्ष के काटने पर दूसरे 10 वृक्षों का रोपण और पालन करने वाला उसके पाप से मुक्त हो सकता है.

Today in Shubh Mangal Saavdhan we will tell you to worship plants according to your zodaic. To please the God of your planet, plant some trees according to your zodiac. We will also tell you that how different plants and tress can make a major change in your life.

Advertisement
Advertisement