कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो शनिवार या मंगलवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी राम मंदिर में चढ़ा दें. तत्काल ही व्यापार चल निकलेगा. मेष राशि वालों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें. कार्यों की गति धीमी रहेगी. बुद्धि का प्रयोग करें. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. निराशा हावी रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा. लाभ होगा. अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए देखें शुभ मंगल सावधान.
If there is a continuous loss in the business, then wrap it in a coconut,1 meter yellow suit on Saturdays or on Tuesday, and attach a pair of Janeu, 2.5 gram confectionary to any Ram temple nearby. The trade will start immediately. The health of Aries will remain weak. Avoid using light words in speech. Careful women, especially in the use of vehicles, machinery and fire etc. The speed of the work will be slow. Use intelligence. Attempt will have to do more. Frustration will prevail. There will be certainty in income. The business will run fine. would benefit. Know more watch video.