शुभ मंगल सावधान में आज हम आपको बताएंगे एकादशी की महिमा के बारे में. हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत, स्नान, दान आदि के लिए बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि एकादशी व्रत से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. उपासक पर उनकी कृपा बनी रहती है. प्रत्येक मास में दो एकादशी व्रत आते हैं. हर मास की एकादशियों का खास महत्व माना जाता है. आइये जानते हैं भादों मास की शुक्ल एकादशी यानी परिवर्तिनी एकादशी के बारे में.
In this episode of Subh Mangal Sawdhan, we will tell you the significance of Ekadashi. It is being said that fasting on Ekadashi impresses Lord Vishnu. In every month, comes two Ekadashis. Watch video.