scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: महिलाओं का गुड लक

शुभ मंगल सावधान: महिलाओं का गुड लक

शुभ मंगल सावधान के अपने खास में आज बात होगी, ऑफिस जाने वाले, बच्चों और महिलाओं के गुड लक की. बुधवार को ऑफिस जाने वाले सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं. ऐसे करने से दिन अच्छा बीतेगा. इसके अलावा महिलाएं खाना बनने के बाद तवे को कभी खाली चूल्हे पर न रखें. गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें. इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है.

Today in our special show Shubh Mangal Savdhan, we will tell you about good luck for children, women and office going people. On Wednesday before going to the office bite some mustard seeds. The day will be good for doing so. Apart from this, women should not keep the pan on empty stove after cooking. Never put water on warm pan. The sound of this can cause problem in your life.

Advertisement
Advertisement