आज के शुभ मंगल सावधान में हम बात करेंगे ऐसे उपायों की जो आपकी खराब सेहत में आराम दिला सकें. यदि स्वास्थ्य को लेकर आप बहुत ज्याद परेशान चल रहे हैं. अच्छे से अच्छा इलाज कराने के बावजूद भी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. इसके लिए आज हम आपको एक दिव्य मंत्र बताएंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि आज जिनका जन्मदिन है उनका कैसा रहेगा पूरा साल. शुभ मंगल सावधान में आपके राशिफल की भी करेंगे चर्चा.
Today in Shubh Mangal Savdhan we will talk about the remedies which will help you to make yourself healthy. We will also tell you a divine mantra for the same. In Shubh Mangal Savdhan we will show you, those who have birthdays today, how their year is going to be and also the horoscope of the day.