scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधानः आज गोपाष्टमी, कैसे करें गाय की पूजा

शुभ मंगल सावधानः आज गोपाष्टमी, कैसे करें गाय की पूजा

आज गोपाष्टमी है, जो भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है. गायों की रक्षा करने के कारण भगवान श्रीकृष्ण का नाम गोविंद पड़ा. कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से सप्तमी तक गोविंद ने गोवर्धन पर्वत को धारण किया था. इसी समय से अष्टमी को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है, जो आज भी जारी है. गोपाष्टमी पर गाय की पूजा की जाती है. इस दिन गौ स्नान के बाद उसे सजाकर ही पूजन करना चाहिए. अगर संभव हो तो इस अवसर पर गाय के साथ कुछ दूर तक चलना चाहिए. इस दिन गोवर्धन पर्वत की भी पूजा की जाती है.

Today is Gopashtami, which is a sacred festival of Indian culture. Lord Krishna have many names, he is called Govind due to the protection of cows. From Kartik Shukla side Pratipada to Saptami, Govind had adopted Govardhan Mountain. From this time on, people celebrates the festival of Gopashtami which continues to this day. Cow worship is done on Gopashtami.On this day, the Govardhan Mountain is also worshiped.

Advertisement
Advertisement