scorecardresearch
 
Advertisement

शुभ मंगल सावधान: नरक चतुर्दशी आज, जानें, यमलोक के भय से कैसे बचें?

शुभ मंगल सावधान: नरक चतुर्दशी आज, जानें, यमलोक के भय से कैसे बचें?

दिवाली से एक दिन पहले यानी आज नरक चतुर्दशी है. इस दिन सुबह स्नान जरूर करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो इस दिन सुबह स्नान करता है, उसे जल्दी यमलोक का दर्शन नहीं करता पड़ता. स्नान के दौरान लौकी और जायफल को मस्तक पर घुमाना चाहिए. इससे यमलोक का भय नाश होता है. आज के दिन हनुमान की पूजा का भी विधान है. इसे हर राशि वाले लोग कर सकते हैं. साथ ही इस कार्यक्रम में दिवाली से जुड़े कुछ खास उपाय भी बताए गए हैं. इसके अलावा, शुभ मंगल सावधान में जानिए कि आज का दिन राशियों के हिसाब से किस तरह रहने वाला है.

Today is Narak chaturdashi. Today bathing should be done in the morning. It is believed that who baths on this day in the morning could delay to go Yamalok. During bath, pumpkin and nutmeg should be rotated on the head. This destroy the fear of Yumlok. Today is tradition of worship of lord Hanuman. Along with this, in Subha Mangal Savdhan you could know some special tips for Diwali puja. Know how today is going to be according to your Zodiac sign.

Advertisement
Advertisement