फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत करने का खास महत्व है. विजया एकादशी पर पीले फूल और केसर के द्वारा भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. व्यक्ति को सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पीले फूलों से पूजा करनी चाहिए और उन्हें पीले फल और वस्त्र अर्पण करने चाहिए. इस दिन केसर का तिलक भगवान विष्णु को लगाएं और उसी तिलक का प्रयोग प्रसाद के रूप में करें औऱ तिलक लगाएं.
Ekadashi of Phalgun month of Krishna Paksh is known as Vijaya Ekadashi. Fasting on this day is of great importance. On this day, Lord Vishu is worshiped with yellow flowers and saffron (Kesar). Put Kesar tilak on Lord Vishnu and then use that tilak as Prasad of Lord Vishnu. Watch Video.