आज शुभ मंगल सावधान में हम देखेंगे राम नवमी से जुड़े कुछ खास उपाय क्योंकि 13 अप्रैल शनिवार को सूर्योदय काल 6:00 से 11: 42 तक रहेगा. इसके बाद नवमी तिथि 11: 42 से शुरू हो जाएगी जो अगले दिन रविवार को सुबह 9:36 बजे तक रहेगी. भगवान श्रीराम का जन्म नवमी तिथि में कर्क लग्न में हुआ था. साथ ही हम ये भी जानेंगे कि माँ महागौरी की पूजा करके कैसे होगा सभी मुश्किलों का हल. क्या करें क्या न करें और क्या कहती है आपकी राशियां?
Today in Shubh Mangal Savdhaan, we will tell you how to please God on the auspicious day of Ram Navami. Lord Shri Ram was born in Cancer at the ninth date. We will also tell you how to get grace of God. Watch video to know your good luck for the day.