संजय सिन्हा प्रतिदिन अपने दर्शकों के लिए एक नई और रोचक कहानी लेकर आते हैं. कहानी के जरिए संजय सिन्हा जीवन से जुड़ी कई अनमोल सीख देते हैं जो कि हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालता है. आज संजय सिन्हा हमें जो कहानी सुनाने जा रहे हैं उसका शीर्षक है बुधिया, घीसू और माधव. ये कहानी मुंशी प्रेमचंद ने लिखा है. इस कहानी में क्या खास है, देखें वीडियो में.