आज संजय सिन्हा की कहानी का शीर्षक है मुंह में बंद रिश्ते. इस कहानी के जरिए संजय सिन्हा हमें रिश्तों की अहमियत समझाएंगे. संजय सिन्हा हमें बताएंगे कि क्यों हमें रिश्तों की कद्र करनी चाहिए. अगर हम अपने रिश्तों समय रहते परवाह करेंगे तो वो चमकेंगे भी और आपका साथ भी खूब देंगे. सुनें संजय सिन्हा की ये दिलचस्प की कहानी.