एक कहानी है आईटीओ के बस स्टॉप पर एक शख्स अपनी होने वाली पत्नी का इंतजार करता है और वह भी पूरे ढाई घंटे तक. उसकी होने वाली पत्नी को दक्षिणी दिल्ली के अलकनंदा इलाके से आईटीओ तक आना था. शख्स को जब अपनी होने वाली पत्नी के देरी से पहुंचने के पीछे उसकी सुस्ती कारण बना फिर से उसने उससे बहस नहीं की क्योंकि इंसान जब प्रेम में होता है तो वह बिना वजह बहस से बचता है... आगे जानिए कि संजय सिन्हा के रिश्ते में आज की कहानी का मकसद क्या है...