आज बचपन की यादों के पिटारे से 'गंगा चाचा की कहानी'. उस वक्त छोटी लाइन रेलगाड़ी चला करती थी, जिसमें गंगा चाचा गार्ड हुआ करते थे. एक बार मैं चाचा के घर पहुंचा तो वो घर पर नहीं थे. सब उनकी राह देख रहे थे. वे जिस रेलगाड़ी से आते थे वो भी आ चुकी थी. काफी देर बाद दरवाजे पर आहट हुई तो चाचा दिखे. फिर चाचा ने ऐसी कहानी बताई की हम हैरान रह गए. देखें गंगा चाचा की पूरी कहानी इस वीडियो में.